पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभान्वित 8 बच्चों से जिलाधिकारी टिहरी ने की मुलाकात

योजना के तहत जनपद के 8 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं, जिलाधिकारी ने प्रत्येक बच्चे से उनकी दैनिक दिनचर्या से लेकर भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की

ख़बर शेयर करें -
टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभान्वित बच्चों से अपने आवास पर मुलाकात की। योजना के तहत जनपद के 08 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने प्रत्येक बच्चे से उनकी दैनिक दिनचर्या से लेकर भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बच्चों से खुले मन से सवाल जवाब किया। इस दौरान बच्चों ने डॉक्टर, इंजीनियर और सिविल सेवा में जाने की इच्छा व्यक्त की। जिलाधिकारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य के लिए उनका मार्गदर्शन किया।इस मौके पर  प्रज्ञा दीक्षित (पत्नी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित) ने भी बच्चों से बातें की। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,  प्रज्ञा दीक्षित ने लाभार्थी बच्चों के साथ मिलकर भोजन किया। बच्चों ने पहाडी घास से बना गुलदस्ता जिलाधिकारी को भेंट किया। वहीं जिलाधिकारी ने बच्चों को शॉल एवं गिफ्ट देकर बच्चों का सम्मान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।इस अवसर पर डीपीओ संजय गौरव, रमेश चन्द्र, अमिता रावत, रागनी भट्ट, महिपाल नेगी, लक्ष्मी प्रसाद उनियाल, नरेश चौहान, सुखदेव बहुगुणा, अमरजीत सिंह सहित लाभार्थी बच्चे उनके संरक्षक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English