संगम पर नहाने को लेकर विवाद, महिला सब इंस्पेक्टर से बिहार से आये महिला और पुरुष ने की गालीगलोच मारपीट, FIR दर्ज

ख़बर शेयर करें -
देवप्रयाग :  बिहार से आये एक महिला और पुरुष ने संगम पर महिला सब इंस्पेक्टर के साथ गालिगलोच की गयी मारपीट की गयी. मामले में मुक़दमा दर्ज कर लिया है. दोनों को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस. पुलिस के अनुसार, एक महिला और एक पुरुष पर्यटक  द्वारा संगम देवप्रयाग पर नहाने को लेकर महिला सब इंस्पैक्टर से की गई गलीगलोच व मारपीट अभियोग दर्ज किया गया है. गुरूवार को यानी  दिनांक 30.05.2024 को संगम देवप्रयाग मैं शांति व्यस्था/सुरक्षा डयूटी में  नियुक्त कर्मचारी गणों द्वारा अवगत कराया कि संगम देवप्रयाग मैं देश-विदेश और बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों/पर्यटकों को संगम क्षेत्र मे गंगा नदी का अत्यधिक तेज बहाव होने एवं पूर्व मैं इस स्थान पर घटित दुर्घटनाओं के दृष्टिगत सभी आमजनों/यात्रियों को संगम पर नहीं नहाने/जल भरने के लिए बताया जाता है. ताकि किसी को जान माल का नुक्सान न हो.
चूंकि जल स्तर भी घटता बढ़ता रहता है जिस हेतु चेतावनी और दिशा निर्देश अनाउंस किया जाता है, साथ ही फोटोग्राफी को संगम क्षेत्र मे सुरक्षा के दृष्टिगत वर्जित किया है, इसी क्रम मे आज संगम क्षेत्र मे नियुक्त उप निरी0 हेमलता, म0कानि0 किरण, महिला पीआरडी पुष्पा रिक्रूट कानि0 कुलदीप सिंह, गोताखोर पियूष चौहान आदि नियुक्त थे दिन में करीब 11:30 बजे बिहार से आए एक लड़की व (2) विक्की कुमार S/O बृजेश कुमार उम्र 28 वर्ष निवासीगण मोहल्ला प्रगतिनगर सिपारा पो0ऑ0 अशोकनगर (ढेलवां) थाना बीउर,जिला पटना बिहार को उक्त के क्रम मे संगम पर फोटोग्राफी व संगम तट पर दूर तक ना जाने के लिए  कहा तो महिला द्वारा महिला कांस्टेबल  किरन व पीआरडी के साथ विवाद और अभद्रता करने लगे। पास मैं ही उप निरी0 हेमलता द्वारा बीच-बचाव करने पर अभियुक्ता द्वारा अचानक सिर के बाल पकड़कर गाली गलौच और सरकारी डयूटी मैं बाधा पहुँचाने के धमकी देने के सम्बंध में थाना देवप्रयाग में  मुक़दमा दर्ज किया गया। दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया जिन्हें  समय से आज  न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Related Articles

हिन्दी English