दिल्ली में उत्तराखंड के सांसदों के बीच आगामी निकाय चुनाव पर हुई चर्चा, CM धामी भी पहुंचे

नई दिल्ली: शनिवार को कडकडाती ठण्ड के बीच, देर शाम दिल्ली में भाजपा उत्तराखंड के लोकसभा एवं राज्यसभा सांसदों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय कुमार उपस्थित रहे। बैठक में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।