धारचूला की मुस्कान सोनाल एयर इंडिया में पायलट ऑफिसर के तौर पर नियुक्त

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखण्ड के  पिथौरागढ़ जिले की धारचूला की मुस्कान सोनाल एयर इंडिया में पायलट ऑफिसर के तौर पर नियुक्त हुई हैं। मुस्कान को 200 घंटे उड़ान का अनुभव है। धारचूला की दारमा घाटी के सीमांत ग्राम सौन दुग्तू निवासी मुस्कान को एयर इंडिया ग्रुप से फर्स्ट पायलट ऑफिसर पद पर नियुक्ति मिलने से समूचा उत्तराखंड गौरवान्वित है।  मुस्कान के परिजनों समेत सीमांत के लोगों में खुशी की लहर है। 15 अप्रैल से वे एयर इंडिया ग्रुप को ज्वाइन कर एयरबस ए320 से आसमान में उड़ान भरी.

Related Articles

हिन्दी English