उत्तराखंड को प्रयोगशाला ना बनाये धामी सरकार : त्रिवेंद्र सिंह पंवार
- तांडव रैली के बाद उक्रांद [UKD] में नयी ऊर्जा आयी है : त्रिवेन्द्र
- पूर्व मेयर प्रत्याशी हरिद्वार सरिता पुरोहित ने कहा की नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जल्द सरकार को जारी करनी चाहिए
- केंद्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ सुमित अरोड़ा व महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने कहा की पूरे प्रदेश भर में महा सदस्यता अभियान दल द्वारा चलाया जाएगा
हरिद्वार : मंगलवार को उत्तराखंड क्रांति दल [उक्रांद] महानगर हरिद्वार की बैठक भूपतवाला क्षेत्र में आयोजित की गेही. जिसका संचालन महानगर अध्यक्ष गोकुल रावत ने किया व बैठक को सम्भोधित करते हुए मुख्य अथिति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंदर सिंह पंवार ने धामी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की यू•सी•सी में जो प्रवधान हैं. उनसे यहाँ समझ आता है की उत्तराखंड में कोई भी गैर राज्य से आया हुआ निवासी एक वर्ष उत्तराखंड में कही किरायेदारी में रहा लिया तो वह उत्तराखंड का स्थाई निवासी बन जाएगा. त्रिवेंद्र पवार ने कहा की यदि (यू •सी•सी) का प्रयोग ही करना था तो सबसे पहले गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश हरियाणा बिहार जैसे बड़े राज्यों में करें. यदि वहा सफल होते है तो उत्तराखंड में लागू करे. इस राज्य को प्रयोगशाला ना बनाये धामी सरकार….उन्होंने कहा अन्य राज्य से आये हुए लाखों लोगों को यहाँ का निवासी बनाने के लिए यू सी सी लाना चाहती है सरकार. केंद्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ सुमित अरोड़ा व महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने कहा की पूरे प्रदेश भर में महा सदस्यता अभियान दल द्वारा चलाया जाएगा. तांडव रैली के बाद उक्रांद में नयी ऊर्जा आयी है. प्रदेश भर से लोग उक्रांद में जुड़ने के लिए पार्टी पदाधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं. पूर्व मेयर प्रत्याशी सरिता पुरोहित ने कहा की नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जल्द सरकार को जारी करनी चाहिए. बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय, लताफत हुसैन, बृजवीर चौधरी, वरिष्ठ नेता रविंद्र वासिष्ठ, केंद्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ सुमित अरोड़ा, महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत महामंत्री रवि जैन, महानगर उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार,सुरेंद्र कुमार,महानगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ हेमलता जोशी,यशोदा यादव जोगिंदर रावत, प्रेम गोस्वामी, लकी सिंह,राकेश चौहान, दीपक सहगल आदि उपस्थित रहे.