देवप्रयाग: ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में सर्च इलेक्टोरल रोल’ में क्लिक कर अपना नाम जाँच कर पुष्टि करने के लिए जानकारी प्रदान की गई

देवप्रयाग: ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज दिनाँक 19.3.24 को मतदाता जागरुकता समिति द्वारा महाविद्यालय में कार्यरत कार्मिकों एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपने नाम एवं विधानसभा क्षेत्र की जानकारी हेतु निर्वाचन नामावली में विभागीय वेबसायट www.ceo.uk.gov.in एवं http://voters.eci.gov.in पर लॉगिन करके ‘सर्च इलेक्टोरल रोल’ में क्लिक कर अपना नाम जाँच कर पुष्टि करने के लिए जानकारी प्रदान की गई । कैंपस एम्बेसडर डॉ सृजना राणा ने आगामी 19.4.2024 को प्रदेश में होने वाले चुनाव में छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत मतअधिकार का प्रयोग प्रयोग करने एवं अपने आस पास के लोगों को जागरूक करने पर ज़ोर दिया गया । इसके उपरान्त महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अर्चना धपवाल ने महाविद्यालय परिवार को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को रखते हुए निर्भीक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई ।