ऋषिकेश : ई ऑटो संचालकों का प्रदर्शन, मुनि की रेती में एंट्री की मांग…सौंपा ज्ञापन

- ई आटो चालकों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन, मुनि की रेती में एंट्री की मांग
- मुनि की रेती में ऑटो को चलाए जाने पर लगाया गया है प्रतिबंध
ऋषिकेश: परिवहन विभाग द्वारा ई आटो को मुनि की रेती में लगाए गए प्रतिबंध के विरोध में ऋषिकेश के तमाम ई आटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन कर SDM को ज्ञापन सौंपा। जय बद्री विशाल ऑटो वेलफेयर समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में किए गया।जिसमें मांग की गई कि उन्हें मुनि की रेती क्षेत्र में भी अपने वाहनों को चलाए जाने की अनुमति दी जाए। आरोप लगाया, परिवहन विभाग द्वारा मुनि की रेती क्षेत्र में उनके वाहनों के चलाए जाने पर लगाई गई रोक के बाद टिहरी पुलिस द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। जबकि परिवहन सचिव ने ई-रिक्शा/ऑटो पर रोक लगाई है। लेकिन पुलिस विभाग द्वारा ई ऑटो को भी राम झूला जानकी पुल तक जाने पर रोका जा रहा है जिससे उनके सामने रोजी रोटी का भी संकट उत्पन्न हो गया है। क्योँकि काम उसी इलाके में है। आपको बता दें ऋषिकेश से लगता है इलाका है मुनि की रेती, रामझूला, लक्ष्मणझूला। लेकिन जिला टिहरी लगता है।प्रदर्शन करने वालों में प्रमोद कुलियाल, नानक प्रजापति, दीपक जोशी, नितिन मित्तल, अश्वनी चंदेल, शेखर नेगी, मुन्नालाल, पिंटू कुमार ,शेखर नेगी, दलबीर सिंह, रोहित यादव, अमित कुमार, रोहित कश्यप, श्याम सुंदर, संजीव चौरसिया, रतन सिंह, सहित लोग उपस्थित थे।