दिल्ली : DGP अभिनव कुमार ने उत्तराखण्ड सदन में किया पुलिस बैरकों का उद्घाटन

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली ; गुरूवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन के भूतल में  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के दिशानिर्देशानुसार उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक (DGP) अभिनव कुमार ने पुलिस बैरक का उद्घाटन किया।उत्तराखण्ड सदन में पुलिसकर्मियों की सुविधा हेतु नवीनीकृत बैरक बनाए गए हैं। बैरक में तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं जिसमें पुलिसकर्मी ड्यूटी के बाद आराम कर पाएंगे। इन आधुनिक सुविधाजनक बैरक में ठहरने वाले पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी जिससे वे तनाव मुक्त रहेंगे। बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों के लिए तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। नवीनीकृत बैरक में कुल 4 कक्ष बनाए गए हैं।उद्घाटन के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने पुलिसकर्मियों को भविष्य में हरसम्भव सहायता उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान उत्तराखण्ड सदन के मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनोज रावत सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

ALSO READ:  हरेला पर्व के समापन पर खांड गाँव में ब्रहद स्तर पर ब्रक्षरोपण और स्वच्छता अभियान चला, SDM और पूर्व मेयर अनिता ममगाईं की मौजूदगी में

Related Articles

हिन्दी English