दिल्ली : नेतृत्व “कुकू लैंड” में रह रहा है कांग्रेस की लीडरशिप छोड़े गांधी परिवार : कपिल सिब्बल
दिल्ली : पांच राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद सवाल उठने शुरू हो गए हैं. कांग्रेस के बरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने गाँधी परिवार से नेतृत्व छोड़ने को कहा है, उन्होंने कहा कि यह सही समय है जब गांधी परिवार से कांग्रेस की लीडरशिप से हट जाना चाहिए और नेतृत्व की भूमिका के लिए और किसी अन्य व्यक्ति को मौका देना चाहिए. सिब्बल का यह बयान पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार और कांग्रेस कार्यसमिति की ओर से सोनिया गांधी के नेतृत्व में अपना विश्वास दिखाने के बाद आया है. इससे पहले जी23 नेताओं ने 2020 में सोनिया गांधी को पार्टी में बड़े बदलावों की मांग की थी.
सिब्बल ने विचार-मंथन सत्र आयोजित करने के पार्टी के फैसले की आलोचना की. उन्होंने कहा कि नेतृत्व “कुकू लैंड” में रह रहा है, अगर उसे आठ साल बाद भी पार्टी के पतन के कारणों के बारे में पता नहीं है.सिब्बल कांग्रेस के पहले वरिष्ठ नेता हैं जिन्होंने मांग की कि गांधी परिवार एक नए नेता के लिए रास्ता बनाए. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को स्वेच्छा से दूर जाना चाहिए, क्योंकि उनकी ओर से नामित बॉडी उन्हें कभी नहीं बताएगी कि उन्हें सत्ता की बागडोर जारी नहीं रखनी चाहिए. पांच राज्यों के चुनाव परिणामों से कांग्रेस को सोचने पर मजबूर कर दिया है. दूसरी तरफ पार्टी नेतृत्व पर पार्टी के ही नेता जब सवाल उठाने लग गए हों समझ सकते हैं क्या स्थित होने जा रही है पार्टी की.