दिल्ली : हरियाणा पुलिस गयी थी किसी और केस में रेड करने लेकिन फ्लैट में मिली एक करोड़ की हेरोइन, तीन युवतियां गिरफ्तार
गयी थी ऑनलाइन ठगी के मामले में युवती को गिरफ्तार करने दो अन्य को भी करना पड़ा गिरफ्तार
दिल्ली : हरियाणा पुलिस ने दिल्ली के द्वारका इलाके में रेड कर महिलाओं के एक बड़े आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. हरियाणा के सोनीपत पुलिस ने दिल्ली में चल रहे महिलाओं के एक बड़े आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दरअसल, पुलिस ने रेड की थी दुसरे अपराध के लिए लेकिन वहां उससे भी बड़ा अपराध के बारे में पुलिस को पता चला. दरअसल, पुलिस ने द्व़ारका के एक फ्लैट में छापा ताे ऑनलाइन ठगी करने वाली युवती की गिरफ्तारी के लिए मारा था, पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के आरोप में उत्तम नगर निवासी कीर्ति को गिरफ्तार किया है. लेकिन वहां हेराइन तस्करी का भंडाफोड़ भी हो गया। यह देख कर हर कोई हैरान था.
वहां तीन महिलाओं को पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया है. फ्लैट की तलाशी में एक करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की हेरोइन बरामद हुई। दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी देकर मौके पर बुलाया गया। ठगी से जुड़ी युवती को तो सोनीपत पुलिस अपने साथ ले गयी जबकि दूसरी युवतियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हरियाणा पुलिस अब उनको ट्रांजिट रिमांड पर सोनीपत लाएगी। हरियाणा के सोनीपत जिले के एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि CIA सोनीपत को दिल्ली में बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। ऑनलाइन ठगी मामले को लेकर पुलिस ने दिल्ली के द्वारका में मोहन गार्डन स्थित एक फ्लैट पर छापेमारी की तो वहां से 1 किलो 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसमें 3 महिला शामिल बताई गई हैं, जिनको दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब सोनीपत पुलिस भी उनको रिमांड पर लेगी।
29 अक्तूबर 2021 को अनिल निवासी देवनगर सोनीपत ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि किसी नामपता नामालूम व्यक्तियों ने फोन पर बात कर उसके बैंक अकाउंट से 1 लाख 41 हजार 569 रुपए निकाल लिए हैं। इसके बाद हरियाणा की पुलिस केस के सिलसिले में कई दिन से पीछे लगी हुई थी. मामले में कीर्ति को गिरफ्तार कर कोर्ट से एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कीर्ति से भी पूछताछ की जा रही है।