दिल्ली : जनरल उपेन्द्र द्विवेदी बने नए सेनाध्यक्ष…पदभार संभाला, रिटायर्ममेंट से पहले जनरल मनोज पांडे को दिया गया गार्ड ऑफ़ ऑनर

नई दिल्ली : भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी बन गए हैं. रविवार को रिटायरमेंट से पहले वर्तमान थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वे 26 महीने पद पर रहे. भारतीय सेना के निवर्तमान प्रमुख जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल आज समाप्त हो गया है. इससे पहले उन्हें औपचारिक विदाई दी गई. जनरल मनोज पांडे ने 26 महीने का शानदार कार्यकाल पूरा किया और दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को नया सेनाध्यक्ष नियुक्त किया गया है उन्हूने आज कार्यभार संभाल लिया. आपको बता दें, विश्व में सबसे बहादुर और अनुशाषित सेना मानी जाती है भारतीय सेना.
वे 30वें सेना प्रमुख होंगे . इस नियुक्ति से पहले वे अंडमान और निकोबार कमांड CINCAN के कमांडर-इन-चीफ थे. लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी 30वें सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले वे उप सेना प्रमुख, उत्तरी सेना कमांडर, डीजी इन्फैंट्री और सेना में कई अन्य कमांड नियुक्तियों के पदों पर देश की सेवा कर चुके हैं. अपने 39 वर्षों से अधिक के शानदार करियर के दौरान, उन्होंने देश के कोने-कोने में चुनौतीपूर्ण परिचालन वातावरण में कमांड नियुक्तियाँ संभाली हैं. उन्होंने कश्मीर घाटी के साथ-साथ राजस्थान में भी अपनी यूनिट की कमान संभाली. वे उत्तर पूर्व में आतंकवाद विरोधी गहन माहौल में असम राइफल्स के सेक्टर कमांडर और महानिरीक्षक रह चुके हैं. वे मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.
फ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का जन्म 1 जुलाई 1964 को हुआ था। वह मध्य प्रदेश के रीवा के सैनिक स्कूल में वह पढ़े हैं। द्विवेदी 15 दिसंबर 1984 को भारतीय सेना की 18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स में शामिल हुए थे। उन्होंने नेशनल डिफेंस कॉलेज और यूएस आर्मी वार कॉलेज से पढ़ाई की है। द्विवेदी ने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन और आर्मी वॉर कॉलेज महू से भी पढ़ाई की है।