दिल्ली : ऋषिकेश में मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल उनके PRO, गनर व अन्य और युवक के बीच हाथापाई के मामले में CM धामी ने लिया संज्ञान

दिल्ली : तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कैबिनेट मंत्री प्रेम चाँद अग्रवाल उनके गनर और PRO और अन्य लोगों द्वारा एक युवक के साथ जो हाथापाई हुई है उसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है. वे दिल्ली दौरे पर हैं ऐसे में उन्होंने इस मामले में सम्पूर्ण घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच के पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी को दिए हैं निर्देश. कल दिल्ली से देहरादून लौटेंगे धामी उसके बाद कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल को बाकायदा तलब किया है. मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं निर्दोष को न मिले सजा, भेद-भाव एवं पक्षतापूर्ण कार्यवाही किसी बी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी.
आपको बता दें मंगलवार को दोपहर में कोयल घाटी के पास कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल उनके गनर और PRO व अन्य लोगों के द्वारा एक युवक को पीटने के विरदो वायरल हो रहा है. ऐसे में मंत्री का कहना है उनके ऊपर हमले का प्रयास किया गया, उनका कुर्ता फाड़ा गया, वे मुक़दमा दर्ज करवाएंगे सम्बंधित ब्यक्ति के खिलाफ. साथ ही उन्होंने उस ब्यक्ति को ब्लैकमेलर भी बताया. समबन्धित मामले में दोनों पक्ष कोतवाली में पहुंचे हुए हैं. युवक सुरेंद्र सिंह नेगी पुलिस हिरासत में बताया जा रहा है. आपको बता दें अग्रवाल स्थानीय विधायक हैं और कैबिनेट मंत्री हैं.