दिल्ली :मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में उत्तराखण्ड के प्रवासी नागरिकों के साथ संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
दिल्ली : आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में उत्तराखण्ड के प्रवासी नागरिकों के साथ संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने पोस्ट साझा कर कहा “इस अवसर पर मैंने प्रवासी भाइयों व बहनों को उत्तराखण्ड के समग्र विकास हेतु लिए गए जनकल्याणकारी संकल्पों के बारे में बताया और यह विश्वास दिलाया कि उनकी पूर्णता के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट, सांसद लॉकेट चटर्जी, दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता एवं करावल नगर (दिल्ली) से विधायक मोहन सिंह बिष्ट उपस्थित रहे.”