दिल्ली : उत्तराखण्ड में ‘आम आदमी पार्टी’ ने पहली सूची जारी की, कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री से तो डॉ. राजे नेगी ऋषिकेश से लड़ेंगे चुनाव, लिस्ट देखिये…

Ad
ख़बर शेयर करें -

दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने 24 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में. सीएम चेहरा कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री से चुनाव लड़ेंगे. वहीँ ऋषिकेश के प्रसिद्द सामाजिक कार्यकर्ता डा राजे सिंह नेगी को तीर्थ नगरी ऋषिकेश से टिकट दिया है.

 

आप की पहली लिस्ट –24 प्रत्याशी

ALSO READ:  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, पुनर्निर्माण कार्यों और यात्रियों की सुविधाओं का किया निरीक्षण

गंगोत्री से कर्नल अजय कोठियाल
कपकोट से भूपेश उपाध्याय,
बागेश्वर से बसंत कुमार,
सल्ट से सुरेश सिंह बिष्ट,
सोमेश्वर से हरीश आर्य,
ऋषिकेश से डॉ राजे सिंह नेगी,
लोहाघाट से राजेश बिष्ठ,
चंपावत से मदन मेहर ,
हल्द्वानी से समित टिक्कू,
रामनगर से शिशुपाल सिंह रावत,
जसपुर से डॉक्टर युनुस चौधरी,
काशीपुर से दीपक बाली,
सितारगंज से अजय जायसवाल,
घनसाली से विजय शाह,
विकासनगर से प्रवीण बंसल,
राजपुर रोड से डिंपल सिंह को टिकट दिया गया है।
इसके अलावा बीएचईएल रानीपुर से प्रशांत राय, भगवानपुर से प्रेम सिंह, पिरान कलियर से शादाब आलम, मंगलौर से नवनीत राठी, हरिद्वार ग्रामीण से नरेश शर्मा, पौड़ी से मनोहर लाल पहाड़ी और चौबट्टाखाल से दिगमोहन नेगी को प्रत्याशी बनाया गया है।

Related Articles

हिन्दी English