देहरादून की निधि बिष्ट मिस एशिया-वर्ल्‍ड में भारतीय टीम को लीड करेंगी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : राज्य से अब महिला बॉडी बिल्डर आगे आने लगी हैं. पहले प्रतिभा थपलियाल पहली उत्तराखंड की महिला बनी हैं जो महिला बॉडी बिल्डर के तौर पर आगे आयी. अब निधि बिष्ट आगामी जुलाई में मिस एशिया और दिसंबर में मिस वर्ल्‍ड 2022 प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. निधि बिष्ट का चयन वूमेन माडल फिजिक वर्ग में भारतीय टीम में हुआ है.आपको बता दें निधि बिष्ट का चयन वूमेन माडल फिजिक कैटेगरी में हुआ है.

ALSO READ:  कांग्रेस पार्टी से पार्षद रहे जगत सिंह नेगी तथा पार्षद प्रत्याशी रहे पुष्कर बंगवाल भाजपा में शामिल

इससे पहले 22 मई को हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में इंडियन बाडी बिल्डिंग फेडरेशन की ओर से मिस एशिया और मिस वर्ल्‍ड 2022 के लिए टीम चयन को ट्रायल आयोजित किए गए थे. इसमें निधि बिष्ट का चयन वूमेन माडल फिजिककैटेगरी में हुआ. अब मिस एशिया प्रतियोगिता जुलाई में मलेशिया में होगी और मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता दिसंबर में थाईलैंड में होनी है. निधि ने बताया कि वर्ष 2018 में भी उनका चयन उक्त प्रतियोगिताओं के लिए हुआ था. तब वह मिस एशिया में ही हिस्सा ले पाई थीं और दूसरे स्थान पर रही थीं.

ALSO READ:  तल्ला भोगपुर से शराब तस्करी के आरोप में बनखंडी निवासी अभियुक्त गिरफ्तार,स्कूटी सीज

निधि बिष्ट देहरादून के अजबपुरकलां की रहने वाली है. निधि ने बताया कि वह रिस्पना पुल स्थित टोटल फिटनेस स्टूडियों में अपने कोच गौरव कोहली के निर्देशन में तैयारी कर रही हैं. उम्मीद जताई कि वह देश के लिए पदक लेकर लौटेंगी.

Related Articles

हिन्दी English