देहरादून : अमिताभ बच्चन से मिले उत्तराखण्ड फ़िल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी के.एस. चौहान, अमिताभ बोले “उन्हें आनंद आ रहा है उत्तराखण्ड में फ़िल्म शूटिंग करने में”
देहरादून : उत्तराखण्ड फ़िल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी के.एस. चौहान ने आज अभिनेता अमिताभ बच्चन से मुलाकात करते हुए उन्हें उत्तराखण्ड पर्यटन एवं फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन की कॉपी टेबल बुक तथा केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें उत्तराखण्ड में फ़िल्म शूटिंग में बहुत आंनद आ रहा है। देवभूमि उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य एवं प्राकृतिक वातावारण फिल्म की शूटिंग के लिए अनुकूल है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के फ़िल्म शूटिंग डेस्टिनेशन बहुत ही शानदार हैं।चौहान ने बताया कि अमिताभ बच्चन की फ़िल्म गुड बॉय गत 27 मार्च से ऋषिकेश और देहरादून में हो रही है जिसमें कई स्थानीय जूनियर कलाकार भी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड वर्तमान में फ़िल्म शूटिंग का हब बन चुका है जिससे पर्यटन व रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं।
इससे पहले अमिताभ ने राम झूला के पास गंगा घात पर, उसके बाद जौलीग्रांट,थानो, भोपाल पाली, रायपुर क्षेत्र, रामा पैलेस, परमाथ आढ़ती जगहों पर शूटिंग की है.
उत्तराखण्ड फ़िल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी के.एस. चौहान ने आज अभिनेता श्री @SrBachchan से मुलाकात करते हुए उन्हें उत्तराखण्ड पर्यटन एवं फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन की कॉपी टेबल बुक तथा केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। pic.twitter.com/hczWpnSKln
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) April 1, 2022