देहरादून : 9 PCS अधिकारियों के ट्रान्सफर, ऋषिकेश के नगर आयुक्त बने शैलेन्द्र सिंह नेगी

देहरादून : शासन ने 9 PCS अधिकारियों के ट्रान्सफर कर दिए हैं. मुख्यतः ऋषिकेश के नगर आयुक्त की जिम्मेदारी शैलेन्द्र सिंह नेगी को दी गयी है. शासन ने दो आदेश जारी किये हैं. एक में तीन PCS अधिकारियों के ट्रान्सफर हुए हैं दूसरे में 6 अधिकारियों के. किशन सिंह नेगी को विशेष भूमि अधप्ती अधिकारी के पद से हटाया गया है और उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय क्मुख्या निर्वाचन अधिकारी देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है. मुक्ता मिश्रा को संयुक्त निदेशक शहरी विकास के अलावा उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी का अतरिक्त प्रभार दिया गया है.
स्मरता परमार ओके विशेष भूमि अध्य्पति अधिकारी देहरादून बनाया गया है. शैलेन्द्र सिंह नेगी को डिप्टी कलक्टर टिहरी की जिमेम्दारी से हटा कर नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश की बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा गया है. वे इससे पहले ऋषिकेश और मसूरी में SDM की बखूबी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. उन्हें एक शानदार अधिकारी के तौर लोग जानते हैं. चतर सिंह चौहान को डिप्टी कलक्टर पौड़ी बनाया गया है. अबरार अहमद को चमोली भेजा गया है डिप्टी कलक्टर के तौर पर.नवाजिश खालिक को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी भेजा गया है.