देहरादून : 231 मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार) मिले  पुलिस विभाग  को, 162 पुरूष एवं 69  महिलाओं की हुई ट्रेनिंग पूरी 

ख़बर शेयर करें -

देहरादून :मंगलवार को  प्रशिक्षु (हेड कांस्टेबल) मुख्य  आरक्षी (पुलिस दूरसंचार) 231 (162 पुरूष एवं 69 महिला) का 09 माह के आधारभूत प्रशिक्षण के उपरान्त  पुलिस लाइन, देहरादून में दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। दीक्षांत परेड में बतौर मुख्य अतिथि  अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने दीक्षांत परेड का सम्मान किया तथा परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने कहा कि तकनीक के इस युग में पुलिस का आधुनिक एवं तकनीकी रूप से दक्ष होना आवश्यक हो गया है। हम तेजी से मार्डनाइजेशन की ओर बढ़ रहे हैं तथा पुलिस को स्मार्ट बनाने की दिशा में दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत कार्य कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इस आधारभूत प्रशिक्षण के उपरान्त आप सभी नवनियुक्त मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार पुलिस विभाग उन तकनीकों का सामना करेंगे तथा इस विभाग की छवि को एक नए आयाम पर ले जाएंगे। वर्तमान में चारधाम यात्रा का बोलबाला है, जिसे सफल बनाने में आप सभी अपना योगदान देंगे।

ALSO READ:  थानो स्थित लेखक गांव में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण हुआ

Related Articles

हिन्दी English