देहरादून: पुलिस और डॉक्टर्स टीम ने रेन्डमली 10 छात्रों का लिया गया ब्लड सेम्पल, 45 छात्रो की करी मेडिकल जांच

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान के तहत  दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
  • पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण
  • पूर्व में ड्रग्स परीक्षण कराये जाने हेतु सभी छात्रों से भराये गये थे कान्सर्ट फार्म/शपथ पत्र
  • नशे मे लिप्त छात्रों को SSP दून का कडा संदेश, नशा छोडे या कार्यवाही के लिये रहे तैयार
  • शिक्षण संस्थाान में मौजूद छात्रो को नशे से दूर रहने तथा नशे की दुष्प्रणाम की भी दी जानकारियां 
देहरादून: थाना प्रेम नगर का मामला है.  मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ” ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर  दून पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जनपद में ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान चलाया जा रहा है।          उक्त अभियान के तहत थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत शिक्षण सस्थांनो में पडने वाले सभी छात्र छात्रों से उनका ड्रग्स टेस्ट कराये जाने हेतु कान्सर्ट फार्म/शपथ पत्र भराये गये थे। जिसके क्रम मे आज दिनांक 19.11.25 को पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम के द्वारा प्रेमनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित एक निजी शिक्षण सस्थांन में औचक निरीक्षण किया गया। संस्थान में अध्ययनरत छात्रों में से रेन्डमली 10 छात्रों  के टेस्ट हेतु ब्लड सेम्पल लिए गए, साथ ही 45 छात्रो का मेडिकल टेस्ट भी कार्यवाया गया ।
दून पुलिस द्वारा नशे मे लिप्त छात्र-छात्रो का कडा संदेश दिया गया है कि यदि कोई भी छात्र-छात्रा किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करता पाया जाता है, तो उसके विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। अभियान में शिक्षण संस्थाान में मौजूद अन्य छात्र छात्रो को नशे से दूर रहने तथा नशे की दुष्प्रणाम की जानकारी दी गयी। अभियान के क्रम में अन्य शिक्षण संस्थानो में भी औचक निरीक्षण की तैयारी की जा रही हैै। इससे पूर्व भी पुलिस प्रशासन तथा डॉक्टर की मेडिकल टीम द्वारा शिक्षण संस्थानों में औचक निरीक्षण  कर छात्र-छात्राओं का ड्रग्स टेस्ट किट से यूरिन टेस्ट किया गया था।  जिसमें छात्रों द्वारा किसी प्रकार के ड्रग्स का सेवन किया जाना नही पाया गया।

Related Articles

हिन्दी English