देहरादून : राज्य स्थापना दिवस पर शिवसेना शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करती है, उनके सपनों का राज्य बनना चाहिए : दीपक जुयाल

देहरादून : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य प्रमुख महासचिव शिवसेना दीपक जुयाल ने दी प्रदेश वासियों को शुभकामना।
इस अवसर पर जुयाल ने कहा राज्य स्थापना दिवस पर शिवसेना शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करती है, उनके सपनों का राज्य बनना चाहिए। अभी बहुत काम ऐसे हैं जो होने हैं राज्य में।वहीँ उन्होंने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामना दी तथा दीपक जुयाल ने राज्य निर्माण के लिए आंदोलन करने वाली सभी मातृशक्तियों, अमर शहीदों, राज्य आन्दोलनकारियों एवं देश के लिये सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को राज्य की जनता की ओर से नमन किया है। राज्य प्रमुख महासचिव ने अपने संदेश में कहा है कि प्रदेश की महान जनता के आशीर्वाद, सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड तेजी से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनता की उम्मीद पर खरे उतरेंगे तथा विकास की तरफ उत्तराखंड को अगर सर करेंगे ।