देहरादून : मनीष खंडूरी ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन की

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : उत्तराखंड की राजनीती की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस नेता व् पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का  में शामिल हो गए हैं. ऐसे में उन्हूने अपने इस्तीफे की सूचना फेसबुक माध्यम से दी थी.

ALSO READ:  यूपी में पति की हत्या कर उत्तराखंड में शव फेंकने वाली दूसरी पत्नी और उसके प्रेमी को बिजनौर से किया गिरफ्तार

उसके बाद अटकलें लगाईं जा रही थी भारतीय जनता पार्टी शायद वे ज्वाइन करेंगे. उन्हूने आज बाकायदा कर भी ली ज्वाइन. देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में वे शामिल हुए भाजपा में. आपको बता दें, पिछले लोकसभा चुनाव में वे पौड़ी सीट से  चुनाव लड़े थे जिसमें उनकी हार हो गयी थी. तीरथ सिंह रावत ने उनको हराया था.  मनीष की बहन भी भाजपा में हैं और कोटद्वार से विधायक हैं. वर्तमान में उत्तराखंड  विधानसभा अध्यक्ष हैं.

ALSO READ:  मुख्यमंत्री धामी ने दी राज्य के विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति, जानें

मनीष खंडूरी ने  इस्तीफे की सूचना दी थी फेसबुक  के माध्यम से वह यह है –

Related Articles

हिन्दी English