देहरादून में दरोगा पर लगा योग ट्रेनर महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप, सस्पेंड
देहरादून : उत्तराखंड पुलिस के दरोगा पर एक महिला ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. मयूर विहार का है. तत्कालीन कुठालगेट के चौकी इंचार्ज मनोज भट्ट को मामले में एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. महिला लिखित तहरीर में बताया है, पीडिता के घर २०२३ फ़रवरी में चोरी हुई थी. उसी मामले में भट्ट जांच कर रहे थे. केस के सिलसिले में महिला के घर भट्ट का आना जाना हुआ. केस का बहाना बनाकर महिला को वह नैनीताल भी ले गए एक होटल में जबरन दुष्कर्म किया. इसके बाद कई बार महिला के साथ दुष्कर्म होता रहा. राजपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. महिला योग ट्रेनर बताई जा रही है.
मुक़दमा संख्या १२४/24 धारा २३२, 506, ५०९, ३५४ख, ३७६,आईपीसी के घाट मुक़दमा दर्ज करवाया है दरोगा खिलाफ. तहरीर में घटना 17/१२/२०२३ दिखाई गयी है. अल अलग जगहों पर आरोपी द्वारा मारपीट कर शारीरिक सम्बन्ध बनाये जाने सम्बन्धी आरोप लगाए गए हैं. मामले की जांच सब इंस्पेक्टर भावना द्वारा की जा रही है. जनच की पर्यवेक्षक महिला सम्बंधित अपराध होने पर सीओ प्रेम नगर रीना राठौर करेंगी. सम्बंधित मामले में तत्काल प्रभाव् से एसएसपी देहरादून ने मनोज भट्ट को सस्पेंड कर दिया है.