देहरादून : डीएम डॉ आर राजेश कुमार ने जिला आबकारी अधिकारी देहरादून को शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग रोकने के निर्देश दिए

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : जनपद में शराब की दुकानों पर हो रही ओवर रेटिंग यानी (रेट से ज्यादा कीमत पर शराब बेचना) की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने जिला आबकारी अधिकारी देहरादून को शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग रोकने हेतु निर्देश दिए गए है।

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने आज जनपद के विकासनगर, रायपुर एवं बाजार मसूरी, देहरादून शहर अवस्थित मदिरा की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बाजार स्थित एक देसी मदिरा की दुकान पर निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर शराब विक्रय होना पाया गया तथा राजपुर रोड में शराब की दुकान पर पीओएस मशीन से बिल प्रिंट होना नहीं पाया गया जिस पर संबंधित लोगों का स्पष्टीकरण तलब किया गया है। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा चेतावनी दी गई कि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री करते पाए जाने पर निर्धारित मानकों के अनुरूप कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

ALSO READ:  URJA द्वारा राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिलकर आरक्षित सीटों पर जताई आपत्ति

जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जनपद में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करें तथा शराबों की दुकानों पर औचक निरीक्षण करने हेतु आबकारी निरीक्षकों से अपने-अपने क्षेत्रों में शराब की दुकानों का नियमित निरीक्षण करने तथा अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

हिन्दी English