देहरादून : धन सिंह नेगी होंगे कांग्रेस प्रत्याशी टिहरी विधानसभा सीट से,कांग्रेस में शामिल होते ही मिला टिकट

ख़बर शेयर करें -

टिहरी : टिहरी सीट से कई दिन से घोषणा होनी बाकी थी. ऐसे में डॉक्टर धन सिंह नेगी को टिकट दिया गया है टिहरी सीट से कांग्रेस ने. इससे पहले डॉक्टर धन सिंह नेगी भाजपा विधायक थे. टिहरी सीट से. किशोर उपाध्याय के भाजपा में शामिल होने के बाद उनको टिकट दिया है टिहरी सीट से भारतीय जनता पार्टी ने. पार्टी ने सिम्बल दे दिया है किशोर को, कल करेंगे नामांकन किशोर और धन सिंह कांग्रेस और भाजपा की तरफ से.

ALSO READ:  BJP पार्षद प्रत्याशियों देहरादून की लिस्ट हुई जारी

Related Articles

हिन्दी English