देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीता दिल…मिले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से, लेकिन राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरू
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर जाकर उनसे शिष्टाचार भेंट की।इसके बाद सियासी गलियारे में चर्चाओं का दौर गर्म हो गया. ऐसे में धामी ने जरूर दिल जीता लोगों ने उनकी इस मुलाकात की तारीफ की. आपको बता दें कांग्रेस के सर्वोच्च देना हरीश रावत चुनाव हार गए थे लाल कुवां से चुनाव लड़ा हरीश रावत ने. उसके बाद कांग्रेस में पार्टी में विरोध के स्वर उठने लगे थे. गुटबाजी साफ़ दिखने लगी थी. ऐसे में उनके राजनीतिक भविष्य पर प्रश्न चिह्न लगा हुआ है. अब अगला कदम उनका क्या होगा ?यह देखने वाली बात होगी, पार्टी भी हार गयी, खुद भी हार गए. ऊपर से गुटबाजी अलग से. उम्र का तकाजा अलग से.