देहरादून : भाजपा ने जारी की 59 की पहली लिस्ट, लिस्ट की कुछ ख़ास बातें सामने आयी हैं…..पढ़िए

देहरादून : उत्तराखंड में भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी आज जारी हो गयी है. कई दिग्गजों को टिकट मिला तो कई को नहीं मिला. कुल देखा जाए तो, 15 ब्राह्मण उम्मीदवारों को टिकट दिया पार्टी ने. 10 विधायकों का पत्ता काटा इस बार भाजपा ने. “नेशनल वाणी” ने पहले ही बता दिया था 10 विधायक कम से इस बार टिकट नहीं पा सकेंगे. वहीँ 72 घंटे पहले शामिल हुई सरिता आर्या को टिकट दे दिया है नैनीताल सीट से. 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा अभी नहीं की गई है, जिसमें हल्द्वानी की सीट भी है, लाल कुवां की सीट भी है और डोईवाला सीट भी शामिल है। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधायक हैं और उन्होंने एक दिन पहले ही चुनाव नहीं लड़ने की अपनी इच्छा से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत करा दिया था।
ऋतू खंडूड़ी का टिकट कट गया इस बार, पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी की बेटी हैं ऋतू. कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले के कांडा-कपकोट सीट से बलवंत सिंह भौर्याल का टिकट काट दिया गया. हालाँकि दो महीने पहले उन्होंने घोषणा कर दी थी चुनाव नहीं लडूंगा. लेकिन बताया जा रहा है पांच साल में उनका जनता के बीच संवाद कम ही रहा. इसलिए जनता की तरफ से नाराजगी दिख रही थी. सर्वे में भी वह दिखा. वहां से शेर सिंह गाड़िया को टिकट न देकर सुरेश गाड़िया को टिकट दिया है इस बार. जो युवा चेहरा हैं. हालाँकि इस सीट पर कांग्रेस के गरुड़ के रहने वाले ललित सिंह फर्स्वाण काफी मजबूत प्रत्याशी माने जाते हैं. पार्टी ने इस बार जाती वर्ग को देखते हुए भी 15 ब्राह्मणों और 3 बनिया उम्मीदवार को टिकट दिया है.
भाजपा ने जिताऊ कैंडिडेट के अपने फॉर्म्युले तहत 10 विधायकों का टिकट काट दिया है। कर्णप्रयाग, थराली, यमकेश्वर के विधायकों का टिकट कटा है। कर्णप्रयाग से अनिल नौटियाल, थराली से गोपाल राम टम्टा और यमकेश्वर से रेणु बिष्ट को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। यमकेश्वर से ऋतू खंडूरी भूषण का टिकट काटा गया है. देखा जाए तो पहली सूची में 10 फीसदी से अधिक महिलाओं (कुल 6 महिलाओं) को टिकट दिया गया है। महिला उम्मीदवारों में नैनीताल (एससी) से सरिता आर्य, सोमेश्वर (एससी) से रेखा आर्य, पिथौरगढ़ से चंद्रा पंत जो पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी हैं, यमकेश्वर से रेणु बिष्ट, खानपुर से कुंवरानी देवयानी, देहरादून कैंट से सविता कपूर का नाम शामिल है।कानपुर से कुंवर प्रणव चैम्पियन को न देकर उनकी पत्नी को टिकट दिया है. पुरोला से दुर्गेश्वर लाल आज ही भाजपा में शामिल हुए और आज ही टिकट भी मिल गया.
चकराता (एसटी) सीट से पार्टी ने रामशरण नौटियाल को उम्मीदवार बनाया गया है। जो पेशे से ब्यापारी हैं. वह बॉलीवड के मशहूर गायक जुबिन नौटियाल के पिता है। देहरादून में जन्मे जुबिन ने मुंबई नगरी में अपनी आवाज के जादू से अलग पहचान बनाई है।
ये है 59 की लिस्ट जिनको भाजपा ने टिकट दिया है-
1-खटीमा से पुष्कर सिंह धामी
2- यमुनोत्री से केदार सिंह रावत
3- गंगोत्री से सुरेश चौहान
4- बद्रीनाथ से महेंद्र भट्ट
5- थराली से गोपाल राम टम्टा
6- कर्णप्रयाग से अनिल नौटियाल
7- रुद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी
8- घनसाली से शक्तिलाल शाह
9- देवप्रयाग से विनोद कंडारी
10- नरेंद्र नगर सुबोध उनियाल
11- प्रताप नगर विजय सिंह पंवार (गुड्डू भैया)
12- घनोल्टी से प्रीतम सिंह पंवार
13- चकराता से राम शरण नौटियाल
14- विकासनगर से मुन्ना सिंह चौहान
15- सहसपुर से सहदेव सिंह पुंडीर
16- धर्मपुर से विनोद चमोली
17- रायपुर से उमेश शर्मा काऊ
18- राजपुर रोड से खजान दास
19- देहरादून कैंट से सविता कपूर
20- मसूरी से गणेश जोशी
21- ऋषिकेश से प्रेमचंद्र अग्रवाल
22- हरिद्वार से मदन कौशिक
23- बीएचईएल रानीपुर से आदेश चौहान
24- ज्वालापुर से सुदेश राठौर
25- भगवानपुर से मास्टर सत्यपाल
26- रुड़की से प्रदीप बत्रा
27- खानपुर से कुंवर रानी देवयानी
28- मंगलौर से दिनेश पंवार
29- लक्सर से संजय गुप्ता
30- हरिद्वार ग्रामीण से स्वामी यतीश्वरानंद
31- यमकेश्वर से रेणू बिष्ट
32- पौड़ी से राजकुमार पोरी
33- श्रीनगर से डॉक्टर धन सिंह रावत
34- चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज
35- लैंसडाउन से दिलीप सिंह रावत
36- धारचूला से धन सिंह धामी
37- डिडिहाट से बिशन सिंह चुफाल
38- पिथौरागढ़ से चंद्रा पंत
39- गंगोलीहाट से फकीर राम टम्टा
40- कांडा-कपकोट से सुरेश गड़िया
41- बागेश्वर से चन्दन राम दास
42- द्वाराहाट से अनिल शाही
43- सल्ट से महेश जीना
44- सोमेश्वर से रेखा आर्या
45- अल्मोडा से कैलाश शर्मा
46- लोहाघाट से पूरन सिंह फर्त्याल
47- चंपावत से कैलाश गहतोड़ी
48- भीमताल से राम सिंह कैड़ा
49- नैनीताल से सरिता आर्य
50- कालाडूंगी से बंशीधर भगत
51- रामनगर से दीवान सिंह बिष्ट
52- जसपुर से शैलेंद्र मोहन
53- काशीपुर से सरदार त्रिलोक सिंह चीमा
54- बाजपुर से राजेश कुमार
55- गदरपुर से अरविंद पांडे
56- किच्छा से राजेश शुक्ला
57- सितारगंज से सौरभ बहुगुणा
58- नानकमत्था से प्रेम सिंह राणा
59-पुरोला से दुर्गेश्वर लाल
अभी हल्द्वानी, डोईवाला, लाल कुंवा, केदारनाथ जैसी चर्चित सीटों का ऐलान होना बाकी है.