देहरादून : 6 इंस्पेक्टर 36 सब इंस्पेक्टर इधर से उधर, ऋषिकेश कोतवाली SSI बने उत्तम रमोला, लिस्ट देखिये

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : (मनोज रौतेला) पुलिस महकमें में देहरादून जनपद से खबर है. रविवार शाम देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कई इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के ट्रान्सफर किये हैं.  प्रमुख तौर पर रानीपोखरी थाना अध्यक्ष उत्तम रमोला को ऋषिकेश कोतवाली भेजा गया है SSI बनाकर. वहीँ SSI दर्शन प्रसाद काला को श्यामपुर चौकी प्रभारी बना कर भेजा गया है ऋषिकेश क्षेत्र में. 10 थानों/कोतवाली और 15 पुलिस चौकियों से इंस्पेक्टर और सुब इंस्पेक्टर के ट्रान्सफर हुए हैं. इसके अलावा SOG ग्रामीण प्रभारी दीपक धारीवाल को थाना अध्यक्ष Clement Town बनाया गया है. सुब इंस्पेक्टर संदीप कुमार को रानी पोखरी थाना अध्यक्ष बना कर भेजा गया है. इंस्पेक्टर राजेश शाह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर भेजा गया है.  सब इंस्पेक्टर विनेश कुमार को चौकी प्रभारी हरिपुर कलां रायवाला से  चौकी प्रभारी एम्स  कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया है. सब इंस्पेक्टर मयंक त्यागी को ऋषिकेश कोतवाली से चौकी प्रभारी नयागांव कोतवाली, पटेलनगर भेजा गया है. सब इंस्पेक्टर विनय शर्मा चौकी प्रभारी हरी पुर कलां, थाना रायवाला होंगे. इसके अलावा ट्रान्सफर अन्य पुलिस  अधिकारियों की लिस्ट नीचे दी हुई है -देखिये –

ALSO READ:  बागेश्वर डीएम ने किया बालीघाट-दोफाड़-धरमघर-कोटमान्य मोटर मार्ग निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण

XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX

XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

हिन्दी English