देहरादून : 50 लाख 50 हजार…कीमत के 252 खोये हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों को किया सुपुर्द नये साल में देहरादून पुलिस ने

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून :पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जनपद देहरादून द्वारा जनपद मे खोये हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए साइबर क्राइम सैल देहरादून तथा एसओजी (SOG) ग्रामीण की टीमों को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के निकट पर्यवेक्षण में जनपद देहरादून में खोये गये मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु साइबर क्राइम सैल/ एसओजी ग्रामीण की टीमों द्वारा कडी़ मेहनत व लगन से कार्य करते हुये सर्विलांस के माध्यम से, उत्तराखण्ड, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बिजनौर, दिल्ली, मेरठ आदि राज्यों से जनपद देहरादून से खोये गये कुल 252 स्मार्ट मोबाईल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 50,50,000 (पचास लाख, पचास हजार रू0) है बरामद किये गये।

ALSO READ:  बागेश्वर: मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों एवं आपदाग्रस्त क्षेत्रों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली

जिन्हें आज दिनांक 02-01-2023 को अपने खोये गये मोबाईल फोन को वापस पाने पर उनके स्वामियों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा उपरोक्त सराहनीय कार्य की स्थानीय जनता व मीडिया द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

बरामदगी:- 252 स्मार्ट फोन-
कीमत:- 50,50,000/- (पचास लाख, पचास हजार रू0)

आपको बता दें, मोबाइलों की रिकवरी के लिए जनपद पुलिस द्वारा स्थापित किये गये साइबर क्राइम सेल/एसओजी ग्रामीण में पुलिस के पास जो भी सूचनाएं प्राप्त होती हैं, पुलिस द्वारा उन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए मोबाइलों की जल्द से जल्द बरामदगी के प्रयास किये जाते हैं। पूर्व में भी साइबर क्राइम सैल/एसओजी देहात टीम देहरादून द्वारा मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया जा चुके है ।देहरादून पुलिस द्वारा आमजनमानस से अपील की गयी कि कम मूल्य के लालच में किसी भी अनजान व्यक्ति से बिना वैध बिल व उसकी वैधानिक पहचान पत्र के बिना कोई मोबाईल फोन न खरीदें ।

ALSO READ:  आधुनिक जीवनशैली की चुनौतियों का बचाव आयुर्वेद : डॉ डी के श्रीवास्तव

पर्यवेक्षण अधिकारी रहे उनकी टीम में ये शामिल रहे-

01: मिथिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध
02: कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक देहात
03: जूही मनराल, पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन

एसओजी (SOG) ग्रामीण टीम में ये नाम रहे-

01: मुकेश त्यागी, प्रभारी एसओजी
02: दीपक धारीवाल, एसओजी ग्रामीण
03: हे0कां0 कमल जोशी, कां0 नवनीत नेगी, कां0 सोनी कुमार, कां0 मनोज, कां0 जितेन्द्र, कां0 नवीन,
म0कां0 जमुना ।

Related Articles

हिन्दी English