PTS में तैनात वारंट अफसर RK तिवारी की हुई मौत, नहीं खुल पाया था पैराशूट

Ad
ख़बर शेयर करें -
आगरा :  PTS में तैनात वारंट अफसर RK तिवारी की हुई मौत.  नहीं खुल पाया था पैराशूट घायल अवस्था में मिलिट्री हॉस्पीटल के ICU में कराया था एडमिट.  जंप के दौरान नहीं खुला था पैराशूट.जंप के दौरान पैराशूट की उलझी थी रस्सियां.अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत. बताया जा रहा है,   पैराशूट न खुलने के कारण वे  जमीन पर आकर गिरे.  उत्तर प्रदेश के  प्रतापगढ़ जिले के एक गांव के वारंट अधिकारी राम कुमार तिवारी आईएएफ की आकाश गंगा स्काईडाइविंग टीम में पैरा जंप प्रशिक्षक थे. एयरफोर्स द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने करीब 1,000 फीट की ऊंचाई से हेलिकॉप्टर से छलांग लगाई थी. लेकिन उनका पैराशूट काम नहीं कर रहा था, जिससे उनकी मौत हो गई. हादसे के समय वह जवानों को पैरा जंप की ट्रेनिंग दे रहे थे. उनकी तस्वीरें महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी वायरल हो रही है. जब धोनी में आगरा में ट्रेनिंग कर रहे थे उस समय उनकी मुलाकात हुई थी.

Related Articles

हिन्दी English