ऋषिकेश : नीलकंठ दर्शन के लिए आये हुए बिहार के बेतिया निवासी ब्यक्ति की मौत

ऋषिकेश : सोमवार को चौकी नीलकंठ मे डॉ. अवनीश नौटियाल ग्राम तलाई हाल समाधान मेडिकल स्टोर नीलकंठ ने जरिये मोबाइल फ़ोन सूचना दी कि उन्हें गांव के लोगो द्वारा बताया गया है कि, एक यात्री जोड़आम के निकट पड़ा है। इस सूचना पर तत्काल चौकी नीलकंठ से अपर उप निरीक्षक राहुल सिंह ठाकुर अपने साथ हे.कानि. प्रेम सिंह, हो.गा. अजय कुमार, PRD संजय, PRD सुरेश असवाल को घटनास्थल रवाना किया गया. जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि चंदर कुशवाह पुत्र स्वर्गीय जगदीश कुशवाहा निवासी खलवा गहरी थाना जगदीशपुर जिला बेतिया बिहार उम्र 27 वर्ष जो कि अपने साथियों के साथ नीलकंठ महादेव के दर्शन करने आये थे दर्शन करने के उपरांत पुण्डरासू पैदल मार्ग से वापस जा रहे थे तो स्थान जोड़ आम के निकट तबियत खराब होने से गिर गए थे जिन्हें तत्काल पुलिस कर्मगणो द्वारा स्ट्रेचर से पैदल मार्ग होते हुए नीलकंठ स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार हेतु लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा हायर सेन्टर रेफर किया गया जिसे पुलिस कर्मगण द्वारा एम्बुलेंस की सहायता से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया था जहां चिकित्सकों द्वारा चंदर कुशवाह को मृत घोषित किया गया जिनका पंचायतनामा , पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है ।