टिहरी के रहने वाले ब्यक्ति का शव मिला नीम बीच के पास गंगा नदी में

मृतक कुक का काम करता था मैक्स कम्पनी में जो रेलवे का काम करती है

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश ; नीम बीच के पास एक ब्यक्ति का शव बहता हुआ दिखाई दिया लोगों को, राफ्टिंग करने वालों को. तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और जल पुलिस को मिली और जल पुलिस ने तुरंत शव को बाहर निकाला. मृतक  मैक्स कंपनी में कार्य करता था काम ,जो रेलवे के लिए  काम करती है. बतया जा रहा है यह  गरुड़ चट्टी से आगे क्लिफ जंप के पास बह गया था , जिसका शव नीम  बीच के पास जल पुलिस द्वारा बहता हुआ दिखाई दिया. जिसका शव जल पुलिस द्वारा बरामद किया गया। मृतक सुरेंद्र नेगी पुत्र कुंदन सिंह नेगी, बज्वासी ग्वाल गाँव, टिहरी उम्र  37 वर्ष है.

Related Articles

हिन्दी English