एयरपोर्ट के कार्गो में डिब्बे के अन्दर मिला नवजात बच्चे का शव

ख़बर शेयर करें -
एयरपोर्ट के कार्गो में मिला नवजात बच्चे का शव.कोरियर कम्पनी द्वारा नवजात बच्चे के शव को डिब्बे में पैक करके लाया गया शव।स्केनिंग के दौरान लखनऊ कार्गो में नवजात बच्चे के शव का हुआ खुलासा।लखनऊ एयरपोर्ट कार्गो पर अन्य सामान के साथ नवजात का शव भी पार्सल कराने आया था कोरियर एजेंट।बच्चे का शव डिब्बे में मिलने से मचा हडकम्प।कोरियर एजेन्ट को कार्गो कर्मचारियों ने पकड़कर किया सीआईएसएफ के हवाले।सीआईएसएफ कोरियर एजेन्ट से कर रही पूछतॉछ। लिया गया हिरासत में.पार्सल बताया जा रहा है लखनऊ से मुंबई के लिए बुक था.  इसके बारे में कोरियर कराने आए शिवबरन यादव से पूछताछ की गई. पुलिस के अनुसार, IVF इंदिरा नगर की ओर से भ्रूण परीक्षण के लिए चंदन यादव द्वारा रूप सॉलिटेयर प्रेमिसेस कंपनी अपोजिट सोच लिमिटेड सेक्टर 1 बिल्डिंग नंबर ए 1 मिलेनियर बिजनेस पार्क नवी मुंबई भेजा जा रहा था. कोरियर कंपनी की लापरवाही की वजह से पैकेट लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गया.कोरियर कंपनी को इस तरह के पैकेट भेजने की परमिशन प्राप्त है यह नहीं यह भी जांच का विषय है.

Related Articles

हिन्दी English