पुलिस चौकी के पास 2 साधुओं की लाश मिली, एक महिला और एक पुरुष

ख़बर शेयर करें -
  • मंगला  आरती में शामिल होने आए एक भक्त  के कार बैक करने में परमिट स्थित आनंदेश्वर मंदिर के बाहर सड़क किनारे बैठे साधु पति पत्नी को कुचल दिया और भाग निकला
दो साधू जिनमें एक महिला और एक पुरुष है. दोनों की लाश मिलने से हडकंप मच गया. मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है। दो साधुओं की पुलिस चौकी के पास लाश मिली। एक महिला और पुरुष साधु की लाश है।कानपुर के परमट चौराहे के पास संदिग्ध  परिस्थितियों में एक महिला और एक पुरुष का मिला शव।वेशभूषा से दोनों मृतक साधु संत लग रहे है। सूचना पर पहुची ग्वालटोली पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस जांच में जुट गयी है. कौन हैं कहाँ से आये ? ग्वालटोली थाना क्षेत्र  का मामला है.  जहां शनिवार सुबह  पहर मंगला आरती में शामिल होने आए एक भक्त  के कार बैक करने में परमिट स्थित आनंदेश्वर मंदिर के बाहर सड़क किनारे बैठे साधु पति पत्नी को कुचल दिया और भाग निकला। इस हादसे के बाद श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है।तड़के वापस जाते समय कार बैक करने के दौरान सड़क किनारे बैठे साधु सजेती के ग्राम बांध निवासी निर्भय चंद उर्फ सीताराम (70) और उनकी पत्नी शांति देवी (65) पत्नी को कुचल दिया. हादसे में दोनों लोगों की मौत हो गई। कार सवार मौके से भाग निकला. एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि मंगला आरती में शामिल होने आए एक भक्त कर बैक कर रहा था इस दौरान दोनों उसकी चपेट में आकर कुचल गए फुटेज खंगाले जा रहे हैं आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का भी पुलिस इन्तजार कर रही है.

Related Articles

हिन्दी English