दे दना दन….राफ्टिंग गाइड और पर्यटकों के बीच हाथापाई, तपोवन इलाके की घटना ! विडियो देखिये

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : राफ्टिंग से जुड़े लोगों और पर्यटकों के बीच विवाद अक्सर देखने को मिल जाता है, एक और  विडियो वायरल हो रहा है , जो बताया जा रहा है तपोवन इलाके का है, इसमें राफ्टिंग से जुड़े लोग (गाइड) और पर्यटकों के बीच हाथापाई हो रही है, बतया जा रहा  है पर्यटक हरियाणा के थे और डिस्काउंट नहीं देने पर झगडा करने लग गए. उसके बाद हाथापाई की  नौबत  आ गयी. हालाँकि, मामले में पुलिस के पास शिकायत नहीं गयी है. लेकिन विडियो इन्टरनेट मीडिया में  वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कुटाई, पिटाई के बाद किसी का मुंह सूजा था तो किसी के गाल सूजे थे…एक को  तो बता रहे हैं चप्पू भी लगा उसके बाद वह उई उई…. करते हुए घतेरे की  तरफ  चल दिया… लेफ्ट राईट करते हुए….खैर …फिलहाल पर्यटक कुटाई मसाज लेकर वापस जा चुके हैं अपने गंतव्य स्थानों के लिए…..उई उई करते हुए बल !
देखिये–विडियो–

Related Articles

हिन्दी English