बहू ज्योति उर्फ़ डिम्पी ने बनाया था धर्म भाई आवेश अंसारी उर्फ़ छोटू को, फिर मिल कर करवा दिया सास का मर्डर…जानिए मामला

ख़बर शेयर करें -

डोईवाला : आजकल ऐसी बहू भी समाज में हैं. सुपारी देकर बहू ने अपनी सास की हत्या करवा दी. घर में रह रहे धर्म भाई को दी सुपारी एक लाख की. मृतका कुलदीप कौर की बहुत ज्योति उर्फ़ डिम्पी ने अपने धर्म भाई आवेश  अंसारी उर्फ़ छोटू को दी थी सुपारी. मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं. आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है.

मामला डोईवाला थाना अंतर्गत लाल तप्पड   का है. यहाँ पर एक महिला की हत्या हो गयी थी. हत्या कर आरोपी फरार हो गए थे. मामले में पुलिस चार लोगों की गिरफ़्तारी की है. बीते बुधवार को एक महिला की हत्या हो गयी थी. नाम था कुलदीप कौर पत्नी हरजीत सिंह निवासी लाल तप्पड. महिला की गला दबा कर हत्या की थी. सोते वक्त. पुलिस घटना को अंजाम देने वाले आवेस अंसारी उर्फ़ छोटू, सोनू और राहुल निवासी ग्राम बसेडी लक्सर हरिद्वार  को  बस अड्डा   हरिद्वार    को गिरफ्तार किया.

ALSO READ:   प्रधानाचार्य उमाकांत पंत  हुआ पिथौरागढ़ विद्या मंदिर में जोरदार स्वागत

आवेश अंसारी उर्फ़ छोटू ने बताया वह मृतका के घर पर किराए पर रहता है. पिछले छह सात महीने से. उसने मृतका की बहू को धाम भाई बनाया हुआ था. उसने बताया कुलदीप कौर डिम्पी को लगातार प्रताड़ित करती थी. परेशान करती थी. डिप्टी ने आवेश को एक लाख रुपये देना तय किया था. कुलदीप कौर जब आँगन में सो रही थी उसने तकिया से उसका मुंह दबा दिया. वारदात में शामिल आवेश अंसारी उर्फ़ छोटू, सोनू और राहुल तीनों निवासी लक्सर, हरिद्वार के अलावा मृतका की बहू ज्योति उर्फ़ डिम्पी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे और आरोपियों की गिरफ्तार के निर्देश दिए थे पुलिस को.

Related Articles

हिन्दी English