नैनीताल रोड पर ₹1 लाख का इनामी डकैत “शैतान उर्फ इफ्तेखार उर्फ सोल्जर” ढेर

Ad
ख़बर शेयर करें -
बरेली :  जिला  पुलिस और SOG की मुठभेड़ में ₹1 लाख का इनामी डकैत “शैतान उर्फ इफ्तेखार उर्फ सोल्जर” ढेर हो गया है.   नैनीताल रोड, बिलवा पुल के पास तड़के मुठभेड़
SOG और 3 थानों की संयुक्त टीम की कार्रवाई में खूंखार डकैत मारा गया — साथी फरार।
मारे गए अपराधी पर 7 जिलों में 19 मुकदमे दर्ज,जिनमें हत्या और डकैती के 4 गंभीर मामले शामिल। 2012 में बाराबंकी से पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार,
पूर्व में ₹50,000 का इनामिया रह चुका था।
बरामदगी:
32 बोर पिस्टल, 2 मैगज़ीन, 17 जिंदा कारतूस, ₹28,000 नकद, मोबाइल और HF डीलक्स बाइक (बिना नंबर)। SOG हेड कांस्टेबल राहुल घायल, उपचार जारी।

Related Articles

हिन्दी English