हल्द्वानी के बनभूलपुरा में पुलिस पर पथराव, आगजनी हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा, मदरसा और नमाज स्थल पर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची थी टीम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में बनभूलपुरा में हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। मामला बनफूल पुरा का है।यहाँ पर मदरसा और नमाज स्थल पर  अतिक्रमण तोड़ने पहुंची टीम पर उपद्रवियों ने पथराव के बाद जमकर आगजनी की।

शासन ने कर्फ्यू लगाकर उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए हैं। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अवैध मदरसा और मस्जिद के नाम पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ने पहुंची टीम पर गुरुवार को पथराव के बाद उपद्रवियों ने जमकर आगजनी की और कई वाहन जला डाले। इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए है। उधर देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है और उपद्रवियों से शख्ती से निपटने को कहा है।

बनफूल पूरा इलाका है यह यहां पर मलिक का बगीचा क्षेत्र की नजूल भूमि पर अतिक्रमण है कोर्ट के आदेश के बाद पिछले दिनों नगर निगम की टीम ने अभियान शुरू किया था इस दौरान क्षेत्र में बने भवनों को दस्त किया गया था और अतिक्रमण हटाने के दौरान मदरसा और नमाज स्थल के भी नजूल भूमि में होने पर निगम ने दोनों को तोड़ने के लिए कार्रवाई शुरू की थी। मदरसा और नमाज स्थल को कुछ दिन पहले सील कर दिया गया था। उसके बाद आज गुरुवार को प्रशासन और नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके से ही अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस दौरान क्षेत्र में तनाव फैल गया और जो टीम गई थी उसे पर पथराव कर दिया।  पुलिस ने लाठी चार्ज करके भीड़ को हटाने की कोशिश की लेकिन हालात बिगड़ते चले गए। कई वाहनों को आगे वाले कर दिया गया और कई लोग खास तौर पर पुलिस कर्मी घायल बताए जा रहे हैं।

ALSO READ:  लापता महिला की खोजबीन कर रहे थे गंगा नदी में मिल गया पुरुष का शव SDRF को

वहीं पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि अर्धसैनिक बल की चार कंपनियां इलाके में भेजी गई है उधम सिंह नगर से भी पाक की दो कंपनियां पहुंच चुकी है। बस अड्डा हल्द्वानी को खाली कर दिया गया है और हल्द्वानी से सटे उधम सिंह नगर में भी धारा 144 लागू है सुरक्षा बढ़ाई गई है हल्द्वानी में सभी पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए हैं। वहीं डीएम नैनीताल वन्दना सिंह का कहना है कोई भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। हमारे पास वीडियो रिकॉर्डिंग से लेकर दंगायों के अनेक इनपुट है। उन सबको एकत्रित किया जा रहा है और नुकसान की भरपाई उन्हीं दंगाइयों द्वारा की जाएगी और जानकारी जुटाने के लिए दंगाइयों के पोस्टर भी जारी किए जाएंगे। अवैध अतिक्रमण पर हमारा अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

ALSO READ:  रायवाला इलाके में केशर सिंह राणा की मौत का मामला, आरोपी कार चालक मयंक पपनेजा गिरफ्तार

हल्द्वानी में मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है।प्रशासन ने सीमावर्ती इलाकों को फिलहाल सील किया गया है और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर इलाकों को भी अलर्ट किया गया है।

इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ हालात हालात की समीक्षा की उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना को गंभीरता से लिया है उन्होंने शांति फैलाने वालों के खिलाफ शक्ति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं और नैनीताल की डीएम ने बनफूल पुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाते हुए दंगाइयों को गोली मारने के आदेश दिए हैं डीएम वंदना सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन पर बताया कि अशांति वाले क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है और स्थिति को सामान्य बनाने के लिए दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

हिन्दी English