देहरादून : आंखिर जिंदगी से जंग हार गए CRPF के युवा अधिकारी राहुल बिश्नोई, जौलीग्रांट में चल रहा था उपचार, डोईवाला में सड़क दुर्घटना में हो गए थे गंभीर घायल

ख़बर शेयर करें -

देहरादून: CRPF के अधिकारी (ASI मिनिस्टीरियल) राहुल बिश्नोई आंखिर जिंदगी से जंग हार गए. 8 दिन जिंदगी से लड़ने के बाद के बाद आखिर हार गए. जौलीग्रांट हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा था. 13 फ़रवरी की शाम डोईवाला क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में वे घायल हो गए थे.

वे दुपहिया वाहन में थे और ट्रक ने टक्कर मार दी थी.उसके बाद उनको गंभीर हालत में जौलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वहीँ उनका उपचार चल रहा था. सड़क दुर्घटना में उनके दोनों पैर चले गए थे. उसके बाद उनके विभाग से उनको लगातार कर्मी मदद कर रहे थे क्योँकि उनको काफी खून की जरुरत पड़ रही थी. उनके नाम से कई ग्रुप्स में सन्देश भी आ रहे थे जो भी रक्त दान करना चाहे जौलीग्रांट हॉस्पिटल में उनके लिए कर सकता है.राहुल बिजनौर के रहने वाले थे. फिलहाल वे देहरादून में पोस्टेड थे RAF यूनिट में.

ALSO READ:  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य  राहुल कुमार कंबोज ने भेंट की

देर रात उन्होंने जौलीग्रांट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. सड़क दुर्घटना के बाद उनके सहयोगी कर्मी काफी आहत थे लगातार अधिकारियों के द्वारा भी और कर्मियों के दवारा भी उनको जो भी मदद हो सके की जा रही थी. वे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में ASI (M) की पोस्ट पर थे. वर्तमान में उनकी यूनिट RAF CRPF रेंज-III थी और देहरदून में पोस्टेड थे. आज उनके पार्थिव शरीर को बिजनौर ले जाया गया है जहाँ पर अंतिम संस्कार किया गया है.

Related Articles

हिन्दी English