(कायराना हरकत) जम्मू के रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले में 10 लोगों की जान गयी, 30 से ज्यादा घायल

जम्मू : पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने फिर से कायराना हरकत की है. रविवार देर शाम जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिवखोड़ी से आ रही बस पर आतंकियों ने 40 से 50 राउंड फायरिंग कर दी. इस हमले में दस श्रद्धालुओं के मारे गए हैं. वहीं 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. इस आतंकी हमले को लेकर अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित राज्यपाल मनोज सिन्हा ने संवेदनाएं व्यक्त की है। साथ ही आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने बताया कि ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई और शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया और शिव खोड़ी से कटरा के लिए निकली बस पर गोलीबारी की. चालक ने संतुलन खो दिया और वाहन खाई में गिर गया. मोहिता शर्मा ने बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है और अब तक इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है और 33 अन्य घायल हो गए हैं और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि वे सभी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के हैं. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला किया, जिसमें दस लोग मारे गए और 33 घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने वाहन पर गोलीबारी की, जो खाई में गिर गया. यह हमला पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास शिव खोड़ी मंदिर से कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही बस पर हुआ.