बाबा साहेब अम्बेडकर सम्मान यात्रा निकालेगी कांग्रेस 24 दिसंबर को, गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग
कांग्रेस आक्रोशित दिखी गृहमंत्री के बाबा साहेब पर दिए गए सदन में बयान के बाद
- मंगलवार को यानी कल 11:00 बजे “बाबा साहेब अम्बेडकर सम्मान यात्रा” का आयोजन किया जाएगा
- गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की गयी, सदन में दिए गए बयान की निंदा की
- कांग्रेस आगामी निकाय चुनाव में इस मुद्दे को योजनाबद्ध तरीके से ले जाने को प्रतिबद्ध
ऋषिकेश :सोमवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जो कि संविधान निर्माता हैं और जिन्होंने दबे कुछ ले वर्ग और पिछड़ी जाति के उत्थान के लिए और उनका मुख्य धारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे l केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा आए दिन संविधान खत्म करने की बातें सामने आती रही है उनके बहुत से मंत्री अपने भाषणों में कह चुके हैं कि वह इस संविधान को नहीं मानते और बाबा साहेब के बारे में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संसद भवन में की गई अशोभनीय टिप्पणी की हम निंदा करते हैं यह इस देश के इतिहास में एक बदनुमा दाग़ है जो आसानी से मिटने वाला नहीं एक तरफ भाजपा सरकार पिछड़ी जाति के लोगों को आगे लाने की बात करती है वहीं दूसरी ओर दलित समाज के सबसे बड़े नाम जिनको वह भगवान की तरह पूजते हैं उन अम्बेडकर जी के बारे में इस तरह की बातें भाजपा की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाती है lइसी सम्बन्ध में महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह और पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला ने बताया कि कल 24/12/24 को 11:00 बजे “बाबा साहेब अम्बेडकर सम्मान यात्रा” का आयोजन किया जाएगा जो कि तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी महोदय को गृहमंत्री अमित शाह के माफिनामे और इस्तीफे की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा इसके लिए उन्होंने समस्त कांग्रेसजनों का आव्हान किया और इस यात्रा को सफल बनाने की अपील की l