डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन


- लच्छीवाला_टोल_प्लाज के विरोध में #परवादून_जिला_कांग्रेस का टोल पर धरना प्रदर्शन,हल्ला बोल ।
- टोल हटाने की मांग को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
डोईवाला : टोल प्लाजा पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी , डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी , ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट , अश्विनी बहुगुणा , सागर मनवाल , ऋषिकेश महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह , मनोज नौटियाल , अभिनव थापर , प्रमोद कपरुवांण शास्त्री व बड़ी संख्या में देहरादून , डोईवाला,ऋषिकेश से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर धरना दिया।

=
