कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव ने जनसंपर्क से पूर्व स्व० इंद्रमणि बडोनी व गौरा देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
ऋषिकेश : कांग्रेस पार्टी की तरफ से मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव व महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने मंगलवार को कहा कि ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में जन संपर्क अभियान की शुरुआत करने से पहले, उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ‘उत्तराखंड के गांधी’ श्रद्धेय इंद्रमणि बडोनी और चिपको आंदोलन की जननी गौरा देवी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. इन महापुरुषों के संघर्ष और समर्पण के कारण ही हमारा राज्य अस्तित्व में आया,. उनकी प्रेरणा से हम हमेशा अपने राज्य और समाज के उत्थान के लिए काम करेंगे। सभी कांग्रेस जनों ने मिलकर इनकी आदर्शों पर चलने का संकल्प लें. ऋषिकेश को एक बेहतर और समृद्ध शहर बनाने के लिए प्रयासरत रहें।मौके पर मनीष शर्मा, सरोजनी थपलियाल, कमलेश शर्मा, भगवान सिंह पंवार, समित त्यागी, अमित कुमार जाटव, गौरव यादव, सागर गर्ग, विपिन कुमार, आदित्य आदि मौजूद थे।