कांग्रेस : प्रभारी प्रकाश जोशी ने टटोली नब्ज, रायशुमारी के तहत ऋषिकेश मेयर और पार्षद प्रत्याशियों की

ख़बर शेयर करें -
  • लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों ने अपनी राय रखी देहरादून प्रभारी प्रकाश जोशी के सामने 
  • ऋषिकेश में मेयर और ४० वार्ड प्रत्याशियों की टटोली नब्ज 

ऋषिकेश :  कांग्रेस पार्टी की राय शुमारी गुरूवार को जारी रही. ऐसे में  मेयर पद के लिए आवेदन करने वालों में  ये नाम रहे –

  1. महेंद्र सिंह (पूर्व अधिशासी अभियंता), 
  2. दीपक प्रताप जाटव (नगर महामंत्री संगठन)
  3. प्रवीण जाटव प्रदेश (सचिव),
  4. दिनेश चंद्र मास्टर,
  5. सूरत सिंह कोहली (रिटायर्ड वित्त अधिकारी) 
  6. ऋषभ कुमार,
  7. मनोज बर्तवाल,
  8. प्रियंका और 
  9. अमित कुमार जाटव ने अपनी दावेदारी पेश की ।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ऋषिकेश राकेश सिंह एडवोकेट ने जानकारी देते हुए  बताया कि आगामी नगर निगम चुनाव के संबंध में आज देहरादून रोड स्थित “जयश्री फार्म” वेडिंग पॉइंट में पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं जिला देहरादून प्रभारी  प्रकाश जोशी  महानगर कांग्रेस ऋषिकेश के संगठन से जुड़े समस्त पदाधिकारीयों एवं कांग्रेसजनों तथा मेयर/पार्षद प्रत्याशियों के साथ “निकाय चुनाव” तैयारियों को लेकर क्रमवार एक एक आवेदक से संवाद किया तथा सभी मेयर/पार्षद प्रत्याशियों से बैठक की और वरिष्ठ कांग्रेसजनों से भी रायशुमारी की lसाथ ही बाद में सभी वार्डो के अध्यक्ष एवं प्रभारियों के साथ भी आगामी चुनाव सम्बंधित तैयारियों के बारे में चर्चा की l  बैठक में मेयर पद के 9 एवं पार्षद पद के 87 लोगों ने  अपनी दावेदारी प्रस्तुत की और जिला प्रभारी के सम्मुख अपने बात रख राखी.  खबर लिखे जाने तक,  लगातार कार्यकर्ताओं का प्रभारी से मिलने का कार्यक्रम देर रात्रि तक जारी रहेगा।

Related Articles

हिन्दी English