ऋषिकेश में नशे के सौदागरों के खिलाफ हो कुर्की की कार्रवाई, भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने सौंपा पुलिस को ज्ञापन

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  बुधवार को भारतीय जनता पार्टी जिला सहसंयोजक पं० नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने  कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात ना होने पर दिवस अधिकारी सोनम  से मुलाकात कर नगर में बढ़ रहे नशे के कारोबार के संबंध में चर्चा कर प्रभारी निरीक्षक के नाम का ज्ञापन सौंपा.
पंडित नरेंद्र शर्मा ने कहा…देवभूमि ऋषिकेश में अवैध नशे का कारोबारी अपनी जड़ जमा चुके है। जिसके कारण नशे के शिकार युवा अपने घरों में झगड़ा एवं अन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए,  देवभूमि के प्रति जन आस्था को बचाए रखने के लिए शीघ्र अवैध नशा कारोबारीयो के खिलाफ पुलिस द्वारा गुंडा एक्ट , प्रदेश बदर, एवं अवैध कारोबार से अर्जित की गई संपत्ति को धारा 145 के अंतर्गत नगर में शांति भंग ना हो इसलिए इनकी संपत्ति को कुर्क किया जाना चाहिए।नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत समस्त पुलिस चौकीयो को निर्देशित किया जाए। शीघ्र कार्रवाई प्रारंभ नहीं की गई तो कार्यकर्ता जनहित में स्वयं भी मोर्चा संभाल सकते हैं। नगर में शांति भंग होती है तो जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस अवसर पर दिनेश राणा, राहुल सक्सेना, धीरज कुमार, वासुदेव, शंभू रस्तोगी, रंजीत यादव, मनोज बिजलवान, अनूप बिष्ट, कुलदीप चौहान, ऋषि शर्मा, सुबोध कुमार, नवीन चौधरी, देव चौहान, प्रदीप ज़ख्मोला, पुनीत कालरा, रवि चौरसिया, रवि सागर, दीपक शर्मा, विनय पासवान आदि

Related Articles

हिन्दी English