ऋषिकेश : बाजार के बीच निकलकर  नि. महापौर अनिता ममगाईं ने ब्यापारियों भाइयों को स्नेह संग दीपावली की बधाई और शुभकामनायें दी

ख़बर शेयर करें -
  • दीपावली सबके लिए खुशनुमा पर्व है, अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों का प्रयाग करें- अनिता ममगाईं
  • पर्यावरण का विशेष ध्यान रखें, पर्यावरण को कम से कम नुक्सान हो, ऐसा हमें कुछ करना चाहिए -अनिता ममगाईं

ऋषिकेश : दीपों के पर्व दीपावली के शुभ  अवसर पर नि. महापौर ऋषिकेश  अनिता ममगाईं ने  तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बाजार में जाकर ब्यापारियों भाइयों को बधाई और शुभकामनायें दी. सबसे पहले वे लक्ष्मण झूला रोड, क्षेत्र रोड से होते हुए मेन बाजार से होते हुए  त्रिवेणी घाट से घाट रोड तक ब्यापारियों से मिली. इस दौरान आम जन के साथ ब्यापारियों ने उनका  अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान ममगाईं ने कहा, दीपों का पर्व है. हमें ख़ुशी है हम एक दूसरे को बधाई और शुभकामनायें दे रहे हैं. मां गंगा से प्रार्थना करती हूँ सभी लोग   स्वस्थ रहे, सुखी रहें और  संपन्न रहें. सभी के लिए अच्छा वक्त निकले. दीपावली का पर्व खुशनुमा पर्व है, जो ख़ुशी ले कर आता है. ब्यापारियों के लिए तो ख़ास तौर पर यह पर्व एक अलग ही मुस्कान ले कर आता है. ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिए अधिक से अधिक मेड इन भारत के उत्पादों को खरीदें और बेचें. ताकि स्वदेशी उत्पादन बढे. आम जन को को भी क्वालिटी के साथ क्वांटिटी मिले. पर्यवरण का विशेष ध्यान रखें, पर्यावरण प्रभावित हो ऐसा काम न करें न ऐसे चीजें बेचने की कोशिश करें.  इस दौरान उनके साथ कई भाजपा के कार्यकर्त्ता, नेता, पदाधिकारी और आम जन मौजूद रहे.

ALSO READ:  (Transfer) सिंचाई विभाग में अभियंताओं के बंपर तबादले नवनियुक्त 42 सहायक अभियंताओं की भी हुई तैनाती

Related Articles

हिन्दी English