यूपी : ठंड ने दी दस्तक तो..सुल्तानपुर में अंकुरण परिवार ने थाम ली कमान..सनबीम स्कूल ने दिया साथ..जानिए..

दान उत्सव पर सनबीम स्कूल द्वारा आमंत्रित किया गया अंकुरण परिवार..स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने जरूरत मंदों के लिए दान किये कपड़े..

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी गरीब बच्चों व जरूरत मंदों की मदद के लिए अंकुरण परिवार आगे आया है, गरीब बच्चों व जरूरत मंदों को ठंड से बचाने के लिए अंकुरण परिवार ने अंकुरण कपड़ा बैंक में कपड़े एकत्रित करने का कार्य शुरू कर दिया है,

आपको बता दें सनबीम स्कूल मैनेजमेंट के निमंत्रण पर अंकुरण परिवार की टीम स्कूल परिसर पहुँचीं,समय था.. सनबीम स्कूल द्वारा आयोजित दान उत्सव कार्यक्रम का..

स्कूल के दान उत्सव कार्यकम में अंकुरण टीम को अपने बीच पाकर प्रिंसिपल शरनजीत कौर एवम विद्यालय परिवार ने एक माँ की तरह अंकुरण टीम को प्यार व स्नेह दिया,प्रिंसिपल ने अंकुरण फाउंडेशन द्वारा समाजहित में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए टीम का स्वागत किया।

सनबीम स्कूल के बच्चों द्वारा दान उत्सव कार्यक्रम में अपने अपने घरों से गरीबों व जरूरत मंदों के जरूरत के सामान लाये गए थे, जिसमे स्टेशनरी,जूते,गर्म कपड़े,पुरानी किताबें,खिलौनों के साथ साथ और भी कई प्रकार के सामान लेकर आज बच्चे स्कूल द्वारा आयोजित दान उत्सव कार्यक्रम में पहुँचे थे।

दान उत्सव के दौरान स्कूल मैनेजमेंट की मौजूदगी में बच्चों द्वारा अंकुरण परिवार की टीम को सारे सामान सौंपे गए,स्कूल मैनेजमेंट व स्कूल के बच्चों की सोच को अंकुरण टीम ने सलाम किया। स्कूल द्वारा दान उत्सव कार्यकम में सौंपे गए सामानों को अंकुरण कपड़ा बैंक में सुरक्षित रखा गया है,जो आगे पड़ने वाली ठंड में गरीब बच्चों व जरूरत मंदों को उनकी जरूरत का सामान योजनाबद्ध तरीके से अंकुरण फाउंडेशन परिवार वितरित करेगा।

सनबीम स्कूल की कॉर्डिनेटर सोनी श्रीवास्तव ने बताया कि हमने प्रत्येक वर्ष की तरह आज भी अंकुरण फाउंडेशन की टीम को आमंत्रित किया और अपने स्कूल के बच्चों के द्वारा लाये गए पुराने कपड़े,स्टेशनरी, जूते,गर्म कपड़े,पुरानी किताबें, खिलौने इसके अलावा भी और भी बहुत सारी चींजें जो गरीब बच्चों व जरूरत मंदों के काम आ सके वो सब हमने दान उत्सव का आयोजन करके अपने स्कूल के बच्चों के द्वारा अंकुरण टीम को सौंपा है,जिसका अंकुरण टीम सद्पयोग करेगी।

तो वहीं जब अंकुरण फाउंडेशन टीम के अध्यक्ष सत्यम मिश्रा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि आज हमारी टीम सनबीम स्कूल में दान उत्सव के माध्यम से नन्हे मुन्ने बच्चों ने हमे आज जो उनके यूज में नहीं हैं जो किसी और के यूज में आ सकते हैं, वो कपड़े बच्चों ने हमको दिए हैं हम इनको यहां से ले जाकर अपने अंकुरण कपड़ा बैंक में एकत्रित करेंगे और जरूरत मंदों को दिया जाएगा जिससे इस ठंड में किसी की मदद हो सके,और ये कार्यक्रम हम लगभग सात सालों से अनवरत करते चले आ रहे हैं,कपड़े का कलेक्शन पूरे साल किया जाता है पर वितरण ठंड के महीनों में किया जाता है,आज हम अंकुरण फाउंडेशन के संरक्षक डॉ आशुतोष श्रीवास्तव के दिशा निर्देश व मो आरिफ खान,के संयोजन में अपनी अंकुरण टीम दीपांशू जायसवाल,मुकेश कुमार, आकर्षण यादव,दीपक जायसवाल,गौरव श्रीवास्तव और अपने अंकुरण फाउंडेशन परिवार के मीडिया प्रभारी दीपांकुश चित्रांश के साथ सनबीम स्कूल पहुँचे थे।

Related Articles

हिन्दी English