हल्द्वानी: नहीं रहे भारत-पाकिस्तान युद्ध में शक्रिय भूमिका निभाने वाले कर्नल (से.) पूरन सिंह रौतेला 

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी :कर्नल पूरन सिंह रौतेला का निधन हो गया.  मंगलवार को नॉएडा के एक हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली. बुधवार को हल्द्वानी में चित्रशिला घाट पर उनका  अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने उनको श्रद्धांजलि दी. कर्नल रौतेला जाट रेजिमेंट से रिटायर हुए थे. उन्होंने १९६८ में जाट रेजिमेंट की छटवीं  बतालियन में  कमीशन लिया था. १९७१ में भारत- पाकिस्तान युद्ध सहित अन्य जंगों  में भी  उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी. वे सेना मुख्यालय में भी कार्यरत रहे. वे एक जांबाज अधिकारी थे. १५ वर्ष पहले वे हल्द्वानी में आ कर बस गए परिवार सहित. युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से सिक्योरिटी एजेंसी खोली कुछ फ़ौज के सेवानिवृत अधिकारियों के साथ मिलकर. हल्द्वानी, रुद्रपुर व् आस पास क्षेत्र में वे सुरक्षा गार्ड मुहैया करवाते थे. वे हल्द्वानी के रूपनगर में रहते थे परिवार सहित.  श्रधान्जली देने वालों में पूर्व ब्रिगेडियर बीरनाथ रावल, मेजर बी एस रौतेला, कर्नल जी एस बिष्ट, कर्नल आर एस राणा, कर्नल सीके चौधरी, कर्नल डीडी पाठक इत्यादि लोग रहे मौजूद.

Related Articles

हिन्दी English