1 करोड़ 30 लाख की कोकीन बरामद, आजाद, तनवीर और फरियादी अली गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार :  पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से कोकीन बरामद हुई है. इसकी कीमत लगभग एक करोड़ तीस लाख बताई जा रही है. पुलिस को मिली है यह  अभूतपूर्व सफलता…एसएसपी की कप्तानी में अपराधियों पर भारी पड़ रही हरिद्वार पुलिस. हरिद्वार पुलिस की रणनीति के आगे पस्त नजर आ रहे अपराधी. मंगलौर पुलिस व ANTF की संयुक्त कार्यवाही से नशा तस्करों में मची खलबली..बाइक से कोकीन तस्करी करते 03 नशा तस्कर दबोचे..183 ग्राम कोकीन कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख, बरामद. अपराधियों को चुन चुन कर सलाखों के पीछे भेज रही हरिद्वार पुलिस..एसएसपी पमेंद्र डोभाल  ने कहा, धर्मनगरी के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे.. मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए दिशा निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।कोतवाली मंगलौर पुलिस व ANTF की संयुक्त टीम द्वारा नशा तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए लंढौरा क्षेत्र से कोकीन की तस्करी करते हुए 03 अभियुक्तों आजाद पुत्र करम ईलाही, तनवीर अली पुत्र तमिजुल हसन व फरियादी अली पुत्र अख्तर हसन को क्रमशः 115 ग्राम, 45 ग्राम व 23 ग्राम कोकीन के साथ दबोचा गया। बरामद कोकीन की कीमत करीब एक करोड़ 30 लाख आंकी गई।अभियुक्तों के विरुध कोतवाली मंगलौर पर धारा 8/21/60 एन0 डी0 पी0 एस0 अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

ALSO READ:  मंदिर का पुजारी गिरफ्तार युवती का यौन शोषण करने के आरोप में

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1- आजाद पुत्र करम ईलाही निवासी जैनपुर खुर्द, लक्सर हरिद्वार
2- तनवीर अली पुत्र तमिजुल हसन निवासी नेहंदपुर सोठारी लक्सर
3- फरियाद अली पुत्र अख्तर हसन निवासी उपरोक्त

ALSO READ:  मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी स्थित कालू सिद्ध मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में की पूजा-अर्चना

बरामदगी-
1- अभियुक्त आजाद से 115 ग्राम कोकीन
2- अभियुक्त तनवीर अली से 45 ग्राम कोकीन
3- अभियुक्त फरियादी अली से 23 ग्राम कोकीन
4- तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की

पुलिस टीम-
1- उ0नि0 रणजीत तोमार- ANTF हरिद्वार
2-उ0नि0 नवीन चौहान- कोत मंगलौर
3-हे0कानि0 मुकेश ANTF
4-हे0कानि0 राजवर्धन ANTF
5-हे0कानि0 सुनील ANTF
6-कानि0 717 सतेन्द्र ANTF
7-कानि0 360 अरुण चमोली मंगलौर

Related Articles

हिन्दी English