“कोचिंग सेंटर डेथ चैंबर बन गए हैं…अगर सुरक्षा मानक पूरे न कर सकें तो उन्हें ऑनलाइन चलाना बेहतर होगा: SC

ख़बर शेयर करें -
दिल्ली में छात्रों की जान से खिलवाड़ कर चलाए जा रहे कोचिंग संस्थानों पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान। केंद्र, दिल्ली, एमसीडी को नोटिस जारी.फायर सेफ्टी रूल्स के पालन से जुड़े हाईकोर्ट के एक आदेश के खिलाफ कोचिंग फेडरेशन सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर नाराज़गी जताते हुए 1 लाख हर्जाना भी लगाया. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही के राजिंदर नगर हादसे का भी उल्लेख किया। कोचिंग सेंटरों पर टिप्पणी करते हुए कहा, “कोचिंग सेंटर डेथ चैंबर बन गए हैं। अगर सुरक्षा मानक पूरे न कर सकें तो उन्हें ऑनलाइन चलाना बेहतर होगा।”
आपको बता दें, दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में अचानक पानी भर गया था तेज बारिश के दौरान, तीन छात्रों जिनमें दो युवतियां और युवक की मौत हो गयी थी. मश्किल से 2 से 3 मिनट के अन्दर 10 फूट से ऊपर पानी भर गया था जिसमें डूब कर तीनों की मौत हो गयी थी. बाकी लोग बहार निकलने में सफल हो गए थे.

Related Articles

हिन्दी English