यूपी : रामलला की स्थापना के साथ ही प्रदेश में अपराधियों का हुआ राम-नाम सत्य : योगी आदित्यनाथ

सी एम योगी ने राहुल-अखिलेश की जोड़ी को बताया भस्मासुर..

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से है जहाँ भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी के समर्थन में आज कादीपुर के जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों को निशाने पर लेते हुए राहुल और अखिलेश की जोड़ी को भस्मासुर की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि जब गठबंधन के लोग 400 पार का नारा सुनते हैं तो सपा और कांग्रेस को चक्कर आने लगता है। उन्होंने कहा कि जनता अब गठबंधन के नेताओं से कह रही है कि चाहे जितना जोर लगा लो जीतेंगे तो मोदी ही,आएंगे तो मोदी ही।उन्होंने कहा कि पूरे देश से आवाज आ रही है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे।सी एम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकसित भारत के लिए एकजुट होकर हमें कमल का फूल खिलाना है।मोदी की सरकार ही है की सीमा से आतंकवादी घुसने का नाम नहीं लेते हैं जबकि पूर्व की सरकारों में सीमा से आतंकवादी घुसते थे और तत्कालीन सरकार मौन रहती थी मोदी के नेतृत्व में देश में आतंकवाद और नेशनल नक्सलवाद समाप्त हुआ है उन्होंने कहा कि नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है अगर कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ना भी नहीं है उन्होंने पूर्व की सपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सपा की सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं रहती थी व्यापारी व्यापार नहीं कर सकता था और नौजवान बेरोजगार था जबकि भाजपा की सरकार में इसका उल्टा है उन्होंने कहा कि इधर रामराज स्थापित हुए,उधर प्रदेश के सभी माफिया का राम-राम सत्य हो गया,सपा का एक ही नारा था खाली प्लॉट हमारा है।रामायण काल की याद दिलाते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है और वहां की रसोई शबरी के नाम पर चलती है उन्होंने बताया कि राम मंदिर के अंदर निषादराज भगवान की स्थापना भी की जाएगी। योगी के संबोधन से पहले भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने लोगों को भारी मतदान करने का आवाह्न करते हुए इतनी भीषण गर्मी में भी इतनी संख्या में आने के लिए धन्यवाद दिया और उनका आभार प्रकट किया। साथ ही यह भी कहा कि जिस जन सैलाब के साथ आप लोग यहां पर एकत्रित हुए हैं इसी सैलाब के साथ अपने मतों का प्रयोग भी कीजिए जिससे आने वाले दिनों में एक मजबूत सांसद और देश में‌ एक मजबूत सरकार बने।

Related Articles

हिन्दी English